जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पबला रोड स्थित सीएचसी में एंटी रेबीज क्लीनिक (एआरसी) बनेगा। शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में तैनात डॉ. राजश्री पुंडीर ने अस्पताल परिसर में क्लीनिक बनाने के लिए कक्षों का निरीक्षण किया। इस क्लीनिक में बंदर, कुत्ते, छिपकली काटने के मरीजों का उपचार किया जाएगा। जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय से डॉ. राजश्री पुंडीर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के कक्षों का निरीक्षण किया। सीएचसी प्रभारी डॉ. शेखर सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी रेबीज क्लीनिक बनाए जा रहे है।
यह क्लीनिक अस्पताल परिसर स्थित एक कक्ष में संचालित होगा। इसमें एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने के साथ कुत्ते एवं बंदरों के काटने वाले घाव की शुद्ध एवं केमिकल युक्त पानी से धुलाई की जाएगी। एआरसी कक्ष में स्टाफ नर्स के साथ चिकित्सक की तैनाती रहेगी। जिसके बाद यहां आने वाले हर मरीज को सुविधा मिलेगी।