जनपद हापुड़ जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा छह से आठवीं तक की छात्राओं का शैक्षिक स्तर आंकने के लिए सरल एप के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट (एनएटी) 14 जुलाई को होगा। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।
जिले के चार ब्लॉकों में कुल चार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। प्रत्येक स्कूल में सौ-सौ छात्राओं ने दाखिला लिया है। इन छात्राओं को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कई संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। बालिकाओं की पढ़ाई की गुणवत्ता देखने के लिए निपुण एसेसमेंट टेस्ट (एनएटी) का आयोजन होना है।
इसके लिए 14 जुलाई की तिथि तय की गई है। इसमें कक्षा छह में अध्ययनरत छात्राओं का हिंदी और गणित, कक्षा सात की छात्राओं का विज्ञान और गणित, कक्षा आठ की छात्राओं का विज्ञान और गणित का टेस्ट लिया जाएगा।
यह टेस्ट 20-20 अंकों का होगा। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा या टेस्ट का समय सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।बालिकाओं द्वारा ओएमआर शीट में सम्बन्धित प्रश्नों के सापेक्ष सही उत्तर के सही गोले को स्वयं भरा जाएगा।
शिक्षिकाएं छात्राओं को ओएमआर शीट भरना सिखाएंगी जिससे गलती न हो। परीक्षा में किसी प्रकार की कमी ना होने पाए इसे लेकर विभाग अलर्ट है। सरल एप पर ओएमआर शीट सबमिट करने सहित अन्य बिंदुओं से अवगत कराने के लिए शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। परीक्षा की निगरानी के लिए संबंधित ब्लॉक के बीईओ की ड्यूटी लगाई गई है।
बीएसए रितू तोमर ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं के शैक्षिक स्तर का पता लगाने के लिए 14 जुलाई को निपुण एसेसमेंट टेस्ट होगा। इसके लिए तैयारियां की जा चुकी हैं।