जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम योजना) के तहत खेतों पर सोलर पंप लगवाने के लिए मेरठ मंडल के किसान आज से ऑनलाइ1न आवेदन कर सकेंगे। जिसका आवंटन पहले आओ पहले सोलर पंप पाओ के सिद्धांत पर किया जाएगा। योजना का लाभ उठाने वाले किसानों का पंजीकृत होना अनिवार्य है।
कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि किसानों को सिंचाई में आत्मनिर्भर बनाने और खेती की लागत कम करने के उद्देश्य से पीएम कुसुम योजना लागू की गई है। उन्होंने बताया कि मेरठ मंडल से जुड़े सभी जनपदों में मंगलवार दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों का विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। किसानों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 110 प्रतिशत तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।
सोलर पंप पाने के लिए किसान के खेत पर दो हार्स पावर के लिए चार इंच, तीन और पांच हार्स पावर के लिए छह इंच तथा 7.5 व 10 हार्स पावर के सोलर पंप के लिए आठ इंच की बोरिंग होना भी अनिवार्य है। जो किसानों को अपने आप करानी होगी। टोकन कंफर्म होने के 14 दिवस के अंदर किसानों को अवशेष अंश की धनराशि ऑनलाइन जमा करानी होगी। उन्होंने बताया कि सोलर पंप स्थापित होने के बाद किसान उसका स्थान परिवर्तन नहीं करेंगे, ऐसा करने पर संपूर्ण अनुदान की राशि किसान से वसूली जाएगी। सोलर पंप लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारी द्वारा अनुदान दिया जाएगा।