हापुड़ में रबी फसलों का बीमा कराने के लिए किसान आवेदन करें, ताकि फसल क्षति पर मुआवजा मिल सके। 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। जिन किसानों को बीमा नहीं कराना वह 24 दिसंबर तक बैंक को सूचित कर दें, इस संबंध में डीएम ने अधिकारियों की बैठक कर निर्देशित किया।
पिछले साल रबी सीजन में 1470 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन कराया था। बेमौसम बरसात में काफी फसल नष्ट हुई थी, इन किसानों को सर्वे के बाद 11.10 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति दी गई थी। बाकी किसानों को नुकसान उठाना पड़ा था।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि अधिकारी किसानों को योजना से अवगत कराएं। फसल बीमा के लाभों के बारे में बताएं, ताकि फसल क्षति पर उन्हें नुकसान न उठाना पड़ा। हमारे देश के सभी किसान पूरी तरह से खेतीबाड़ी पर निर्भर है, किसानो की जिंदगी पूरी तरह से खेती पर निर्भर है। किसान अपनी जमा पूंजी लगाकर फसल उगाते है ताकि इससे उनकी आमदनी हो सके लेकिन कई बार तेज गर्मी से तो कभी अधिक बारिश के कारण किसानों की फसल खराब हो जाती है जिससे इनको काफी नुकसान हो जाता है।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर तक आवेदन कर, बीमा योजना का लाभ उठाया जा सकता है। इस योजना के द्वारा सरकार फसल खराब होने पर फसल के पैसे प्रदान करती है। फसल अनेक तरह से खराब हो सकती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, तूफान, चक्रवात, टोर्नेडो, सूखा, भूसंखलन, बाढ़, अधिक गर्मी के कारण आग का लगना, बिजली कड़कने से आग लगना आदि के कारण किसानों के फसल बर्बाद होने पर किसानों को उनके फसल के नुकसान के पैसे दिये जाते है।