हापुड़ में स्वीकृत कनेक्शन से ज्यादा लोड चलाने वाले करीब 35 हजार उपभोक्ता बिजलीघर या डिवीजन कार्यालय में आवेदन कर, अपने कनेक्शन का लोड बढ़वा लें। आसानी से लोड बढ़ा दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें तय सिक्योरिटी जमा करनी होगी। बाद में कार्यवाही होगी। इस महीने बाद ओवरलोड कनेक्शनधारकों पर जुर्माना लगाने की तैयारी है।
शहर और देहात में बिजली कनेक्शन की दरें अलग हैं, दो किलोवाट के मीटर की कोस्टर करीब 1045 रुपये है। लेकिन गर्मियों में अधिक खपत बढ़ने से जिनके दो किलोवाट के घरेलू कनेक्शन हैं, उन पर भी लोड तीन किलोवाट से अधिक चल रहा है।
बिजली खपत की सही रिपोर्ट भी तैयार नहीं हो पा रही है। गांवों में कैंप लगाकर ऐसे उपभोक्ताओं से कनेक्शन की क्षमता बढ़ाने की अपील की जा रही है। सिक्योरिटी जमा करनी होगी, अमूमन घरेलू कनेक्शनधारकों को एक हजार से भी कम पैसे जमा करने होंगे। इस महीने बाद निगम की ओर से अभियान चलाकर ओवरलोड कनेक्शनधारकों पर जुर्माना लगाने की तैयारी है।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन ओवरलोड चल रहे हैं, वह लोड बढ़वाने क लिए आवेदन कर दें। आसानी से लोड बढ़ा दिया जाएगा। बाद में कार्यवाही होगी।