हापुड़ में एक घर हो अपना का सपना संजोए बैठे परिवारों को जल्द बड़ी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.62 करोड़ रुपये से 550 आवासों के अधूरे निर्माण को पूरा करने के लिए दी जाएगी। डूडा के अधिकारियों ने तीसरी किस्त के लिए शासन को पत्र भेजा है।
जीवन में सभी को अपने एक घर की चाह होती है। इसके लिए लोग तमाम प्रकार के सपने संजोए होते हैं लेकिन, आचार संहिता के कारण लंबे समय से इन भवन स्वामियों को निर्माण के लिए किस्त जारी नहीं हो रही थी। इस कारण मकान बनाने का सपना समय से पूरा नहीं हो पा रहा था। वहीं, अधूरे निर्माण के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस कारण अभ्यर्थी विकास भवन में स्थित कार्यालय के चक्कर काट रहे थे।
बता दें कि योजना की शुरूआत से लेकर अब तक लगभग आठ हजार परिवारों को लाभ मिल चुका है। इसके लिए लगभग 12 हजार लोगों ने आवेदन किया था। शेष फार्म कई कारणों से निरस्त कर दिए गए थे। जिन लोगों का योजना के तहत चयन हुआ था। उन्हें घर बनवाने वाले के लिए तीन किस्तों में ढाई-ढाई लाख रुपये दिए जाने हैं। सरकार द्वारा पहली किस्त 50 हजार रुपये, दूसरी डेढ़ लाख रुपये और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये दी जाती है।
इनमें से लगभग 550 परिवार ऐसे हैं, जिन्हें तीसरी किस्त नहीं मिली थी। इस कारण निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। शहरी मिशन प्रबंधक मंजीत सिंह का कहना है कि तीसरी किस्त जारी करने के लिए शासन को पत्र लिखा है। 2.62 करोड़ रुपये से 550 परिवारों को लाभ दिया जाएगा।