जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में परिषदीय विद्यालयों, निजी स्कूलों और मदरसों में अपार आईडी बनाने का काम धीरे गति से चल रहा है। लेकिन, अब इस पर जोर दिया जाएगा। स्कूलों में बनाई जाने वाली अपार आईडी में छात्रों का समस्त शैक्षिक डाटा शामिल किया जाता है। अब इसमें तेजी लाने के लिए स्कूलों में हर माह अपार आईडी बनाने के लिए मेलों का आयोजन किया जाएगा।
नई शिक्षा नीति के तहत सरकार ने सभी स्कूलों और मदरसों में अपार आईडी बनाना अनिवार्य कर दिया है। स्कूलों में बनने वाली छात्रों की अपार आईडी में उनका पूरा ब्योरा दर्ज किया जाएगा। सभी स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर अपार आईडी बनाने का काम किया जा रहा है।
अब परिषदीय स्कूलों में अपार आईडी बनाने की रफ्तार को गति देने के लिए हर माह अपार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से आईडी को बनाया जाएगा।
खंड शिक्षाधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि परिषदीय, निजी स्कूलों और मदरसों को अपार आईडी के लिए मेले का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।