हापुड़ में अंत्योदय कार्डधारकों को होली से पहले तीन किलो चीनी 18 रुपये प्रतिकिलो की दर से दी जाएगी। जिले में 8805 अंत्योदय कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा। 15 मार्च से कार्ड धारकों को राशन वितरण शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जिले के 2.23 लाख राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर छपे बैग का भी निशुल्क वितरण किया जाएगा।
जिले में 8085 अंत्योदय कार्ड धारक हैं, जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अभी तक 14 किलोग्राम गेहूं व 21. किलोग्राम चावल प्रति कार्ड दिया जाता है। लेकिन मार्च में इन कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं, 14 किलो चावल और सात किलो बाजरा दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने इन सभी कार्ड धारकों को होली का तोहफा दिया है।
इन सभी कार्ड धारकों को 35 किलो राशन के साथ सस्ती दर पर प्रति कार्ड तीन किलो चीन उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए कार्ड धारक को 18 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से 5.4 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं जिलेभर में करीब दो लाख 15 हजार पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं, जिन्हें अभी दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल प्रति यूनिट की दर से दिया जाएगा। इस माह इन सभी कार्ड धारकों के चावल में भी कटौती कर दो किलो गेहूं, दो किलो बाजरा और एक किलो चावल दिया जाएगा, वहीं प्रत्येक कार्ड धारक को बैग भी मिलेगा।
जिलापूर्ति अधिकारी राजेश पटेल ने बताया कि जिले की सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर वितरित होने वाले राशन के गेंहू, चावल, बाजरे और चीनी का आवंटन हो गया है। 15 मार्च से 29 मार्च के बीच ई वेइंग लिंक्ड ई-पॉस मशीन द्वारा राशन वितरण किया जाएगा। इस माह अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को सस्ती दरों पर चीनी का भी लाभ मिलेगा।