जनपद हापुड़ में जिले के अंत्योदय कार्ड धारकों को पांच माह तक चीनी मिलेगी। जिले में 8805 अंत्योदय राशन कार्ड धारक है। जून में तीन किलो चीनी 18 रुपये प्रति किलोग्राम दर से वितरित की जाएगी। जिसके लिए उन्हें 54 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 35 किलो निशुल्क खाद्यान्न के साथ इस बार अप्रैल से जून तक प्रति माह एक किलो चीनी के हिसाब से तीन किलो चीनी मिलेगी। जिसके लिए उन्हें 18 रुपये प्रतिकिलोग्राम की दर से भुगतान करना होगा।
जिले में 8805 अंत्योदय राशन कार्ड धारक है। प्रति राशन कार्ड को 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल दिया जाता है। उन्हें यह खाद्यान्न तो निशुल्क दिया जाएगा।
अंत्योदय कार्ड धारकों को जून में तीन किलो चीनी 18 रुपये प्रति किलोग्राम दर से वितरित की जाएगी। जिसके लिए उन्हें 54 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इसके लिए सभी कोटेदारों ने तैयारी कर ली है।