जनपद हापुड़ के पिलखुवा में जवाहर बाजार के सार्वजनिक शौचालय को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। बाजार में आए ग्राहकों और दुकानदारों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। दुकानदारों ने जल्द ही पालिकाध्यक्ष से शौचालय का निर्माण कराने की मांग की है।
पिलखुवा के मंडी तिराहा, रेलवे रोड, बजाजा बजार, उमराव बाजार एवं गांधी बाजार में कोई भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। केवल जवाहर बाजार में एक सामुदायिक शौचालय बना हुआ है। तीन वर्ष पूर्व नगर पालिका ने तीन लाख रुपये से इसका निर्माण कराया था। जिसके बाद से सभी बाजार के अधिकांश दुकानदार एवं ग्राहक इसी शौचालय में जाते थे। लेकिन पिछले दिनों कुछ असामाजिक तत्वों ने सार्वजनिक शौचालय को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
असामाजिक तत्वों के कारण सार्वजनिक शौचालय के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने जल्द ही पालिकाध्यक्ष से शौचालय का निर्माण कराने की मांग की है।
पालिकाध्यक्ष विभू बंसल- ने बताया कि जल्द ही पालिका की पहली बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रस्ताव पारित कराकर दोबारा से शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।