जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव सिरोधन में होलिका दहन के लिए एकत्र किए गए ईंधन में तीन दिन पहले रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने होली में आग लगा दी। होली जलने से गांव में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और सुबह दूसरी होली स्थापित करा दी।
गांव निवासी डॉ केपी राणा ने बताया कि गांव के बाहरी हिस्से में कब्रिस्तान के समीन वर्षों से चिन्हित स्थान पर ग्रामीणों ने होलिका दहन के लिए सूखी लकड़ियां और पत्ती आदि एकत्र की थी। छोटी होली के दिन में पूजा अर्चना के बाद रात में इसमें विधि विधान के साथ आग लगाई जाती। लेकिन इससे पहले किसी शरारती या असामाजिक तत्व ने इसमें आग लगा दी।
ग्रामीणों ने बताया कि होली में आग लगाने की यह पहली घटना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। पुलिस की सतर्कता के चलते हालत पर काबू पा लिया गया। हालांकि गांव में तनाव की स्थिति है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि सोमवार दोपहर को ग्राम प्रधान के सहयोग से पुलिस ने गांव के संधांत नागरिकों की मौजूदगी में नई होली रख कर मामला शांत करा दिया गया है। ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा गया है कि पुलिस-प्रशासन होली में आग लगाने वालों को खोजबीन में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कार्यवाही की जाएगी।