जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक पूर्णिमा मेले में मनचलों को इस बार महिलाओं-युवतियों से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ेगा। इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बिना वर्दी के गश्त करेगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास तैयारी की गई है। वहीं पुलिस अपराधियों के खिलाफ सूचना के तंत्र को मजबूत करने के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी करेगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।
तीर्थनगरी में लगने वाले पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेले में गंगा स्नान कों लेकर रेतीले मैदान में चारों तरफ तंबू नगरी नजर आ रही है। यहां बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में मेले में आई महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़ या अन्य वारदात की घटना अधिक बढ़ने का खतरा रहता है। युवतियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी और फब्तियां कसने वाले मनचलों की अब खैर नहीं है। एंटी रोमियो टीम सक्रिय हो गई है। मेले में आने वाली महिलाओ और युवतियों की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में मेले में भ्रमणशील रहकर मनचलों पर शिकंजा कसेगी।
योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के प्रत्येक थाने में एंटी रोमियो सेल का गठन किया है। एंटी रोमियो टीम की कार्यवाही काफी सफल रही हैं। विभिन्न चौराहे पर बिना वर्दी के तैनात रहने वाली टीम से मनचले भयभीत हो जाते हैं। मेले में छेड़छाड़ की घटनाएं अक्सर होती हैं, जिनकी रोकथाम के लिए एंटी रोमियो टीम तैनात रहेगी। इससे न केवल छेड़छाड़ की घटनाओं में अंकुश लगेगा, बल्कि चेन स्नैचिंग की घटनाओं में भी कमी आए।