जनपद हापुड़ के धीरखेड़ा ग्रामीण बिजलीघर के अवर अभियंता को एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को अवैध वसूली के आरोप में रंगे हाथाें गिरफ्तार कर लिया। टीम के अधिकारी जेई को खरखौदा थाना लेकर गए हैं। निगम के अधिकारियों को भी थाने बुलाया गया है।
दरअसल, अवर अभियंता अनिल कुमार पर पूर्व में भी काफी आरोप प्रत्यारोप लगते रहे हैं। क्षेत्र में अवैध वसूली, लाइन शिफ्टिंग और बिना एस्टीमेट लाइन बनाने के मामले भी सामने आए थे। ऐसे ही एक पीड़ित ने अवर अभियंता के खिलाफ एंटी करप्शन में शिकायत की। बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने अवर अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। बताया जा रहा है कि रुपयों के लेनदेन के दौरान उन्हें पकड़ा गया है। हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने पैसों की बात पर जानकारी से इन्कार किया है। वहीं, टीम के अधिकारी जेई को मेरठ जिले के खरखौदा थाने लेकर चले गए।
उपखंड अधिकारी द्वितीय उमाकांत शर्मा ने बताया कि खरखौदा थाने से एंटी करप्शन की टीम का फोन आया था। जिसमें उन्होंने जेई अनिल के बारे में जानकारी की थी। इससे ज्यादा जानकारी फिलहाल उन्हें नहीं है।