हापुड़। बुलंदशहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोमवार को हुए मंडलीय क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में बुलंदशहर की टीम ने गौतमबुद्धनगर की टीम को छह विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब बुलंदशहर के गेंदबाज अंश शर्मा को दिया गया।
अंश ने सात ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। हापुड़ जिला क्रिकेट संघ के सहयोग से जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में मंडलीय क्रिकेट लीग का रविवार को शुभारंभ हुआ था। पहले मैच में रविवार को हापुड़ की टीम ने बुलंदशहर को हराया था। वहीं सोमवार को दूसरा मैच बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर की टीम के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर गौतमबुद्धनगर की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गौतबुद्धनगर की टीम के बल्लेबाज काफी धीमी गति से खेले, 35 ओवर में नौ विकेट खोकर 135 रन ही बना सके। इसमें भवि शर्मा ने 47 गेंदों पर 44 रन, वीर शर्मा ने 67 गेंदों पर 27 रन बनाए। बुलंदशहर की टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतर रहा।
अंश शर्मा ने सात ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट वहीं, आदित्य चौधरी, ईशु सक्सेना और सुखमंगल ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बुलंदशहर की टीम ने मात्र 24.4 ओवर में ही पांच विकेट खोकर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया। बुलंदशहर की तरफ से योनित कुमार ने 57 गेंदों पर 41 रन, पृथ्वीराज ने 29 गेंदों पर 24 रन और अमन राजपूत ने 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में सहयोग किया।
गौतमबुद्धनगर की टीम से करन शर्मा ने 16 रन देकर दो विकेट, देवांश ने भी 21 रन देकर दो विकेट और भवि शर्मा ने एक विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब बुलंदशहर के गेंदबाज अंश शर्मा को दिया गया। इस दौरान बुलंदशहर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अमरीश गुप्ता, हापुड़ जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष आयुश सिंहल, नवीन सचदेवा, डीएन गौड़, शाकुल शर्मा, राशिद अली, नितिन अरोड़ा आदि थे।