जनपद हापुड़ में त्योहारों पर घर जाने के लिए लोगों को ट्रेनों का सहारा लेना पड़ता है, ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक और त्योहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया है। अब रेलवे स्टेशन पर दो स्पेशल ट्रेन के संचालन से त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी। दोनों ट्रेनों का संचालन आनंद विहार से सहरसा के बीच अलग-अलग तिथियों में होगा।
दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों में टिकटों की मारामारी मची हुई है। अधिकांश ट्रेनों में सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। साथ ही ट्रेनों में त्योहार पर वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंच गई है। जिसके कारण यात्री परेशान हैं। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन कराने की सूची जारी करनी शुरू कर दी है।
पहले आनंद विहार से सहरसा को जाने वाली गाड़ी संख्या 01664 को प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से रवाना होगा। सहरसा से आनंद विहार आने वाली गाड़ी संख्या 01663 चलेगी। दोनों ट्रेनों का संचालन 16 अक्तूबर से 28 नवंबर के बीच होगा। इसके साथ ही अब दिवाली के दौरान आठ नवंबर से 19 नवंबर तक एक ओर स्पेशल ट्रेन का ठहराव रेलवे स्टेशन पर मिला है। आनंद विहार से 8, 11, 14 व 17 नवंबर को सहरसा के लिए जनरल कोच वाली अनारक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। जबकि 11, 13, 16 व 19 नवंबर को यह ट्रेन सहरसा से आनंद विहार के लिए चलेगी।
अब रेलवे स्टेशन पर दो स्पेशल ट्रेन का ठहराव होगा। जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को त्योहार पर घर जाने के लिए कुछ राहत मिल सकेगी। दोनों ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को हो रही परेशानी से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह का कहना है कि त्योहार पर घर जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए यात्रियों का सफर सुगम बनाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।