जनपद हापुड़ में गिरते तापमान में डेंगू का असर कम नहीं हो रहा है। जिले में एक और मरीज में पुष्टि हुई। जिसमे मरीजों की संख्या बढ़कर 222 हो गई है।
मंगलवार को निजी अस्पतालों से मिले 34 संदिग्ध मरीजों की जिला अस्पताल की लैब में एलाइजा जांच कराई गई। जिसमे एक और मरीज में पुष्टि हुई। अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 222 पहुंच गई है।
डीएमओ डॉ. सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को 61 घरों में लगे 101 कूलर, 94 गमले, 21 ड्रम, 18 टायर, 51 फ्रीज की ट्रे, 213 अन्य पात्रों की जांच की। इसमें 28 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया।