हापुड़- देवनंदनी ट्रस्ट द्वारा रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में जांच के साथ-साथ दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया गया। शिविर का दर्जनों मजलूम व असहाय और गरीब मरीजों ने लाभ उठाया।
चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए देवनंदनी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ॰ श्याम कुमार ने कहा कि हमारा ट्रस्ट काफी समय से गरीब, मजलूम व असहाय गरीब मरीजों की सेवा करता चला आ रहा है। चिकित्सा शिविर का उद्देश्य सिर्फ जांच व दवाइयाँ वितरित करने का ही नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करना है ताकि लोग अपने स्वस्थ्य के प्रति सचेत रह सकें। भविष्य में भी देवनंदनी ट्रस्ट इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कराता रहेगा।
वहीं देवनंदनी ट्रस्ट की सचिव डॉ॰ विमलेश शर्मा का कहना था कि वैसे तो शहरी क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं द्वारा शिविरों का आयोजन कराया जाता रहा है किन्तु हमारे कैंप का उद्देश्य जांच व दवाइयाँ वितरित करने के अलावा सामाजिक जागरूकता लाना भी है। इस प्रकार के शिविर के माध्यम से रोगियों के साथ-साथ स्वस्थ भी लाभ उठा सकता है।
शिविर के दौरान लोगों ने अपने खून की जांच कराई। इसके अलावा रक्त चाप माप, आँखों की जांच, दांतों की जांच, ब्लड शुगर की जांच तथा दवाइयों का भी निशुल्क वितरण भी किया गया। शिविर के दौरान डॉ॰ सरिस चौधरी, दीपक चौधरी, दुष्यंत त्यागी, दीप्ति फ़्रेडरिक, सुनील आदित्य, दानिश, शहरुना, लैब स्टाफ अनीशा समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।