जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गतिविधियों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसमें पूरे साल होने वाली शैक्षिक गतिविधियों की समय सारिणी जारी की गई है। कैलेंडर के अनुसार कक्षा तीन से पांच तक पूरे साल हर माह स्कूलों में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों के लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है। स्कूलों साल भर इसके अनुसार ही शिक्षण कार्यों को पूरा किया जाएगा।
कैलेंडर के अनुसार नवीन शिक्षा सत्र की शुरुआत जहां एक अप्रैल से हो गई है, वहीं 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। 16 जून से शिक्षा सत्र फिर से शुरू किया जाएगा। जबकि, शीतकालीन अवकाश 31 जनवरी से 14 जनवरी के बीच तक रहेगा।