हापुड़ में हजयात्रा पर जाने वाले 170 आंजमीन को यात्रा की दूसरी किश्त के रूप में 1.42 लाख रुपये जमा करने होंगे। 16 दिसंबर तक हज यात्रा की दूसरी किश्त जमा होगी।
हज कमेटी इंडिया की ओर से लॉटरी के जरिए हजयात्रा के लिए इस बार जिलेभर से 170 आजमीनों का चयन हो चुका है। हजयात्रा की पहली किश्त के रूप में एक लाख 30 हजार 300 रुपये जमा भी हो चुके हैं, जिसकी आखिरी तारीख 11 नवंबर थी। पहली किश्त जमा करने के बाद अब हजयात्रा पर जाने वाले 170 आंजमीन को 16 दिसंबर तक दूसरी किश्त के रूप में 1.42 लाख रुपये करने होंगे।