पशुपालन विभाग की 25 एकड़ जमीन को क्रीड़ा विभाग के नाम हुई हस्तांतरित, जल्द बजट मिलने की उम्मीद
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में जिला स्टेडियम बनने का रास्ता साफ हो गया है। पशुपालन विभाग की 25 एकड़ जमीन को क्रीड़ा विभाग के नाम हस्तांतरित कर दिया गया है।
स्टेडियम के लिए असौड़ा में 3.54 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई थी। लेकिन जिला स्तरीय स्टेडियम में मिलने वाली सुविधाओं के हिसाब से यह भूमि कम थी। जिला स्तरीय स्टेडियम के लिए बाबूगढ़ और धौलाना में दो स्थानों पर भूमि को चिन्हित किया गया था।
सर्वे के बाद बाबूगढ़ में पशुपालन विभाग की एकड़ भूमि को चिन्हित कर, जिलाधिकारी ने शासन में प्रस्ताव भेजा था। वहां से स्टेडियम को मंजूरी मिल गई। अब पशुपालन विभाग से जमीन क्रीड़ा विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है।
जल्द ही इसका बजट भी मिलने की उम्मीद है। उधर, जिला स्टेडियम को अमली जामा पहनाने के लिए खेल विभाग ने नक्शा भी तैयार कर लिया है। जिला बनने के 12 साल बाद खिलाड़ियों को अब जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है।
पहले 8.5 एकड़ में था प्रस्तावित बाबूगढ़ में पहले 8.5 एकड़ में यह स्टेडियम बनाया जाना प्रस्तावित था। जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। लेकिन इसके बाद 25 एकड़ भूमि में संशोधित प्रस्ताव भेजा गया। अब शासन से हरी झंडी मिलते ही भूमि को खेल विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। स्टेडियम को सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा।
स्टेडियम को सुविधाओं की दृष्टि से पूरी तरह हाईटेक बनाया जाएगा। स्वीमिंग पूल से लेकर यहां हर खेल की सुविधा होगी। स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल का मैदान, 450 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक, जिम, कुश्ती, योगा व कबड्डी हॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस का हॉल, हॉस्टल, वालीबॉल, बॉस्केटबॉल का मैदान, खोखो, हॉकी, हैंडबॉल आदि खेल की सुविधा होगी।
जिलाधिकारी-मेथा रूपम ने बताया कि शासन से स्टेडियम की अनुमति पहले ही मिल चुकी है। 25 एकड़ जमीन क्रीड़ा के नाम हस्तांतरित कर दी गई है। जल्द ही शासन से बजट मिल जाएगा, तेजी से स्टेडियम का कार्य शुरू होगा।