जनपद हापुड़ में आधार कार्ड में गलत पता लिखवाकर पासपोर्ट बनवा रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर गाजियाबाद के थाना लोनी में पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उपनिरीक्षक अजीत सिंह ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 14 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मूलरूप से जनपद गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला मोहम्मद राशिद वर्तमान में अपना आधार कार्ड में पता बदलवाकर मोहल्ला मजीदपुरा गली नंबर-5 में शकीला के मकान में किराये पर रह रहा है। जिसके खिलाफ लोनी थाने में पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज है।
आरोपीर द्वारा अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए जान बूझकर अपने आधार कार्ड में अपना बदलवाया गया और अपने पुराने पते को छिपाकर नए पते से थाना हापुड़ नगर से पासपोर्ट बनवा रहा है। जब पुलिस टीम ने बताए गए पते पर दबिश दी तो आरोपी वहां पर मौजूद मिला। आधार कार्ड की जांच की गई तो पूरा मामला खुल सका। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।