जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली के गांव दौताई में मंगलवार को ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी करने के शक में घरों में चेकिंग करने का प्रयास किया, तो गुस्साए ग्रामीणों ने जबरन घुसने का आरोप लगाते हुए टीम को खदेड़ दिया।
मंगलवार को विजिलेंस टीम दौताई में बिजली चोरी की चेकिंग करने के लिए गई थी, जिनको देख ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना अनुमति घरों में विजिलेंस टीम के सदस्य घुस गए थे, जबकि मौके पर कहीं भी बिजली चोरी का मामला नहीं था।
इस संबंध में विजिलेंस टीम का वीडियो वायरल भी हो रहा है। जिसमें विजिलेंस टीम के सदस्य हंगामे के कारण कार में बैठकर जाते दिखाई दे रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह का कहना है कि इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है, यदि कोई मामला संज्ञान में आता है, तो जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।