हापुड़ /धौलाना। पिछले आठ दिनों से ब्रजनाथपुर शुगर मिल द्वारा किसानों का गन्ना न खरीदने ने नाराज भाकियू संघर्ष अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं व नाराज गन्ना किसानों ने बुग्गी और ट्रालियां से धौलाना चौराहे पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रखा। ऍम लगने की सूचना पर मिल अधिकारियों और पुलिस किसानों के बीच पहुंचे, गन्ना खरीदने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया गया।
भाकियू संघर्ष अराजनैतिक के महासचिव शिव कुमार सिंह ने कहा गन्ना क्रय केंद्र धौलाना ए. बी, सी से जुड़े दर्जन भर गांवों के किसानों का गन्ना की फसल खेत में खड़ी सूख रही है। प्रतिदिन किसान परेशान होकर मिल से लौट रहे हैं। आठ दिन से परेशान किसान की समस्या को सुनने के लिए मिल प्रबंधन पर समय नहीं होने पर क्षेत्रीय किसान मजबूरी में धौलाना स्थित महाराणा प्रताप ने पर एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए जुटे।
इस दौरान ककराना, दौलतपुर ठीकरी, धौलाना सिवाया, नंदपुर समेत अन्य गांवों के किसानों ने मिल प्रबंधन की नीतियों से क्षुब्ध होकर गन्नों से लदी बुग्गी और ट्रालियां से धौलाना प्रताप चौक जाम कर वाहनों का आवागमन अवरुद्ध किए रखा।
ऐसे में वाहनों की लंबी कतारें लग गई और घंटों की जद्दोजहद के बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में किसानों के बीच पहुंचे ब्रजनाथपुर शुगर मिल महाप्रबंधक ब्रहम सिंह राठौड़ ने आक्रोशित किसानों से वार्तालाप कर गन्ना सप्लाई सुचारू रुप से चालू रखने का आश्वासन देकर जाम खोलने का आग्रह किया।
मिल महाप्रबंधक ब्रह्म सिंह राठौड़ ने बताया कि गन्ना मिल के ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के कारण क्षेत्र के किसानों का गन्ना नहीं लिया जा रहा था। अब समस्या का समाधान कर दिया गया है। प्रतिदिन किसानों की मांग के अनुरूप गन्ना खरीदा जाएगा। केंद्रों पर बड़ा कांटा भी लगवाया जाएगा।