जनपद हापुड़ के सिंभावली बैंक शाखा के बाहर से भाकियू टिकैत कार्यकर्ता की बाइक चोरी होने पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया।
गांव सिखैड़ा निवासी महराजुद्दीन भाकियू टिकैत में ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य है। जिसने थाने में तहरीर दी है। महराजुद्दीन ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह पीएनबी की खुडलिया शाखा से नकदी निकालने के लिए आया था। बाइक बैंक शाखा के बाहर खड़ी कर वह अंदर चला गया।
कुछ देर बाद बाहर आने पर बाइक नहीं मिली। काफी तलाश करने पर भी बाइक का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद थाने पहुंचकर चोरी की सूचना दी। वहीं सूचना मिलने पर पर राष्ट्रीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशलपाल आर्य अन्य कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए।
जहां पुलिस कर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया। कुशलपाल आर्य ने कहा कि बैंक शाखा पर दो गार्ड तैनात हैं, वहीं पुलिस गश्त के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी है। इतनी सतर्कता के बाद बाइक चोरी होना शर्मनाक है।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि 36 घंटों में बाइक बरामद नहीं हुई, तो थाने पर धरना देकर आंदोलन किया जाएगा। एसआई नवनीत कुमार ने किसानों को समझा कर शांत किया। सिंभावली पुलिस का कहना है कि बैंक शाखा के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द बाइक बरामद कर ली जाएगी।