हापुड़। वैशाली कॉलोनी में लंबे समय से जारी बिजली संकट को लेकर मंगलवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साई महिलाओं ने अधीक्षण अभियंता (एसई) कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए उसकी बिजली आपूर्ति ही काट दी। इस दौरान कार्यालय के बाहर सड़क पर भारी जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कॉलोनी को 400 केवी के ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन बढ़ते लोड के चलते वह पर्याप्त नहीं है। नतीजतन, अधिकतर घरों में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है और ट्रांसफार्मर बार-बार ट्रिप कर जाता है।
एक सप्ताह पहले भी लोगों ने एसई कार्यालय और जिलाधिकारी आवास का घेराव किया था, जिसके बाद अधिकारियों ने 400 केवी का नया ट्रांसफार्मर स्वीकृत होने का आश्वासन दिया था। मगर स्थान न मिलने की वजह से अब तक वह लगाया नहीं जा सका।
महिलाओं ने जताया विरोध, सड़क पर लगाया जाम
मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाएं फिर एसई कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और नाराज़ होकर कार्यालय की बिजली ही काट दी। प्रदर्शन के चलते कार्यालय के बाहर सड़क पर यातायात बाधित हो गया।
अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और बताया कि कॉलोनी के लिए 400 केवी का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृत हो चुका है, पर स्थान की कमी बाधा बन रही है। महिलाओं ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे खुद ही स्थान की व्यवस्था करें और तत्काल बिजली सप्लाई सामान्य करें।
आंधी में गिरे खंभे भी नहीं हुए ठीक
इस बीच हाल ही में आई आंधी और बारिश में गिरे बिजली के खंभे अभी तक ठीक नहीं किए गए हैं। रेलवे पार्क के पास फ्रीगंज रोड पर दो खंभे अब भी गिरे पड़े हैं, जिससे इलाके की बिजली व्यवस्था प्रभावित है।
अधिकारी का बयान
“वैशाली कॉलोनी के लिए 400 केवी क्षमता का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृत हो चुका है। पहले 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगा था, जिसे अब 400 केवी किया गया है। लोगों से अपील है कि ट्रांसफार्मर लगाने के लिए थोड़ी सी जगह उपलब्ध कराएं।”
— एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता
![]()