जनपद हापुड़ में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा संगनियों का मानदेय बढ़ाने सहित 15 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने की मांग उठाई है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पहुंचकर एडीएम को सौंपा।
संघ की जिलाध्यक्ष राधा रोहिल्ला ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा संगनी कड़ी मेहनत कर सरकारी की योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करती हैं। लेकिन उन्हें बहुत कम मानदेय दिया जाता है, जिससे घर खर्च चलाने में परेशानी उठानी पड़ती है। सरकार को दोनों के मानदेय में बढ़ोतरी करनी चाहिए। कई कार्यकर्ता ऐसी हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन इस सेवा में लगा दिया है, लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा। जिसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा संगनियों का मानदेय बढ़ाने सहित 15 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने की मांग उठाई है।
जिला मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह राणा ने कहा कि सरकार सभी एनएचएम के संविदा कर्मियों का बीमा, स्थानांतरण, वेतन विसंगतियों की समस्याओं का समाधान किया जाए। पटरी, रेहड़ी दुकानदारों को व्यवसाय के लिए समुचित स्थान दिया जाए और उनका उत्पीड़न बंद किया जाएग। इसके साथ ही संविदा और ठेकेदार के अंडर में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी की जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार उनकी 15 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं करती है जो संगठन 28 सितंबर को लखनऊ में रैली निकालकर अपनी आवाज बुलंद करेगा। इसके लिए भी संगठन द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार, आशा, कमलेश मौजूद रहे।