जनपद हापुड़ के गांव दादरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने आंगनबाड़ी केंद्र को लर्निंग लैब के रूप में तैयार किया गया है। जिसका शुभारंभ हापुड़ ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया द्वारा किया गया।
मंगलवार को हापुड़ ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया ने लर्निंग लैब का शुभारंभ किया। ममता तेवतिया ने बताया कि बच्चों के लिए शिक्षा रुचिपूर्ण बनाने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में निपुणशाला बनाई जा रही हैं। अब आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब के रुप में तैयार किया जा रहा है।
इसमें विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों द्वारा बच्चों को ज्ञानवर्धन कराया जाएगा। जिससे बच्चों को विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से सरल तरीके से शिक्षा प्रदान कराई जा सके। ग्राम प्रधान व सचिव भी इन विकास कार्यों में भाग लेकर योगदान दे रहे हैं।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी श्रुति सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकरी, पूनम, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बिशन सक्सेना, ग्राम प्रधान रतनलाल आदि मौजूद रहे।