हापुड़ में आनंद विहार के ब्लॉक-के में दो और ब्लॉक-डी में ग्रुप हाउसिंग व व्यावसायिक भखंड अब आवासीय में बदले जाएंगे। प्राधिकरण ने किसानों की जमीन अधिग्रहीत कर बिल्डरों को प्लॉट नीलामी में दिए थे, लेकिन आर्थिक तंगी का हवाले देते हुए योजना से हाथ खड़ा करते हुए इन्होंने इन जमीनों पर आवासीय प्लॉट की मंजूरी मांगी है। इसके लिए प्राधिकरण ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। अंतिम निर्णय शासन का होगा।
एचपीडीए की आनंद विहार आवासीय योजना के ब्लॉक के में भूखंड संख्या जीएच-3 की 20010.78 वर्ग मीटर भूमि, ब्लॉक-के में ही जीएच-01 की 20168 वर्ग मीटर व ब्लाक-डी में भूखंड संख्या-ओपी-1 के 6045 वर्ग मीटर क्षेत्रफल को सबडिवाइड (भू-उपयोग को बदलने) की तैयारी है।
इसका प्रस्ताव प्राधिकरण की बोर्ड बैठक से भी कराया गया है। वर्तमान में आनंद विहार में प्लॉट के दाम आसमान छू रहे हैं। इसी के साथ प्लॉट की मांग कई गुना है। बिल्डरों ने भी इसी का फायदा उठाने के लिए प्राधिकरण को आवासीय प्लॉट का प्रस्ताव दिया है। जबकि किसानों से सस्ते दाम पर जमीन ली गई है। बिल्डरों ने प्राधिकरण से ये जमीनें नीलामी के दौरान खरीदी थीं। नक्शे में बदलाव के लिए शासन का अधिकार है।
एचपीडीए प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता- ने बताया की कुछ बिल्डरों ने उक्त प्रकरणों में आवेदन किए थे। जिसके आधार पर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। अंतिम निर्णय शासन का होगा।