हापुड़ में कोरोना महामारी में जिला अस्पताल में लगे दो ऑक्सीजन प्लांटों में एक ऑक्सीजन प्लांट की गुणवत्ता 90 फीसदी से कम मिली, जों मानक के अनुरूप ऑक्सीजन नहीं दे रहा है। सीएमओ के निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ है। संबंधित कंपनी को पत्र लिखकर, खामी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
कोविड-19 महामारी के दौरान जिला अस्पताल में दो, सीएचसी में एक एक ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे। हालांकि चुनौतियों से निपटने के लिए समय-समय पर इनका ट्रायल होता है।
बुधवार को सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। दोनों प्लांटों को चलाया गया, इसमें एक के ऑक्सीजन देने की गुणवत्ता संतोषजनक मिली। जबकि दूसरे प्लांट की ऑक्सीजन गुणवत्ता मानक अनुरूप नहीं थी। यह प्लांट 90 फीसदी से भी कम ऑक्सीजन दे रहा था, जबकि मानक 95 फीसदी से अधिक का है।
इस पर कार्यदायी संस्था से संपर्क में इसमें सुधार के निर्देश दिए। इसके साथ ही हापुड़ सीएचसी, सिखेड़ा सीएचसी, सीएचसी धौलाना आदि अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांटों का भी निरीक्षण किया गया।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि जिला अस्पताल के एक ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन मानक अनुरूप नहीं मिली। इस पर कार्यदायी संस्था को समस्या दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।