हापुड़। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को एक मानवीय पहल देखने को मिली, जब आयुष्मान कार्ड बनवाने आई एक बुजुर्ग महिला की व्यथा सुनकर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराई। 65 वर्षीय दयावती शर्मा गंभीर शारीरिक तकलीफों से जूझ रही हैं और आयुष्मान कार्ड की सहायता से इलाज कराना चाहती थीं।
दयावती शर्मा, जो बाबूगढ़ क्षेत्र की निवासी हैं, शुक्रवार को डीएम कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि उन्हें हाथ, पैर और कमर में तीव्र दर्द रहता है और चलना-फिरना भी दूभर हो गया है। इलाज के लिए उनके पास पर्याप्त साधन नहीं हैं, इसलिए वह आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहती हैं।
हालांकि, आयु 70 वर्ष से कम होने के कारण पात्रता पर संशय था, लेकिन डीएम अभिषेक पांडेय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मामले को गंभीरता से लिया और स्वास्थ्य विभाग को मौके पर बुलाया। डीएम ने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा, “बुजुर्ग महिला की हरसंभव मदद की जाए और उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए।”
इसके बाद महिला को नजदीक के स्टेनो बाबू कार्यालय में आराम के लिए बैठाया गया। मौके पर जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. हेमलता भी पहुंचीं और महिला की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली। तत्पश्चात, चिकित्सकों की टीम ने उन्हें प्रारंभिक जांच के लिए अस्पताल भेजा।
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि यदि प्रशासन संवेदनशीलता से काम करे तो आमजन की छोटी-छोटी समस्याएं भी तुरंत हल हो सकती हैं।