हापुड़ /सिंभावली। बुधवार को चीनी मिल क्षेत्र में पिता के साथ बैंक शाखा आई तीन साल की मासूम बच्ची भटक गई। इस दौरान कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। आसपास के दुकानदारों ने कुत्तों को भगाकर बच्ची को बचाया। वहीं, काम खत्म होने पर बेटी को बैंक परिसर में ना पाकर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे बाद बच्ची को पिता के सुपुर्द किया गया।
गांव बैठ निवासी सद्दाम अली बुधवार को अपनी तीन वर्ष की बेटी रोजी के साथ क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपये निकालने के लिए गए थे। बैंक में कार्य करने के दौरान उनकी बेटी बाहर निकल गई। जो सड़क पर पहुंचकर रास्ता भूल गई। इसी दौरान मासूम बच्ची पर वहां घूम रहे दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया।
कुत्तों के हमले से बच्ची को खरोंच आईं, हालांकि बच्ची की चीख सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर आए और दुकानदारों ने कुत्तों को भगाकर बच्ची को बचा लिया और सूचना पुलिस को दी। वहीं, काम खत्म होने पर बेटी को बैंक परिसर में ना पाकर सद्दाम भी हतप्रभ रह गए।
उन्होंने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान पर पहुंचकर बच्ची को शांत कराया और उसके पिता के बारे में जानकारी ली। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को उसके पिता को सौंप दिया गया।