जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पुष्पावती पूठ में बुधवार को गंगा स्नान के दौरान वृद्ध गहरे पानी में डूब गए। शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिल सके। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने भी वृद्ध की तलाश कराई, पुलिस के तलाश करने पर भी वृद्ध का कोई सुराग नहीं मिला।
जनपद अमरोहा के गांव गुलामपुर निवासी 65 वर्षीय जगतवीर सिंह बुधवार को बहादुरगढ़ के गांव पूठ में गंगा स्नान करने के लिए साइकिल से गए थे। उन्होंने अपनी साइकिल गंगा किनारे खड़ी कर दी और गंगा स्नान करने लगे। किनारे पर ही स्नान करने के दौरान जल स्तर काफी गहरा होने के कारण वह डूबने लगे।
जिन्हें डूबता देखकर तट व आसपास में मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर वहां मौजूद मल्लाहों ने गंगा में छलांग लगा दी और जगतवीर सिंह को बचाने की कोशिश की। लेकिन, उनका कुछ भी पता नहीं चल सका। इस बारे में सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ पुलिस भी तट पर पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने भी स्थानीय मल्लाहों को साथ लेकर वृद्ध की तलाश कराई, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि गंगा में डूबे वृद्ध की तलाश कराई जा रही है। बैरिकेडिंग अथवा अन्य सुविधा को लेकर प्रशासन व उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी।