जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव में अपनी सहेली के साथ जा रही कक्षा नौ की छात्रा को युवक ने चाकू की नोक पर स्कूटी पर बैठाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर मौके पर लोगों को आता देख युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय छात्रा विद्यालय से छुट्टी होने के बाद अपनी सहेली के गांव गई थी। जब उसकी सहेली गांव के रजवाहे तक छोड़ने आई तो स्कूटी सवार युवक वहां आया और छात्रा को स्कूटी पर बैठने के लिए कहा। जब छात्रा ने मना कर दिया तो उसने जबरदस्ती बैठने का प्रयास किया। छात्रा के विरोध करने चाकू दिखाकर डराया। छात्रा के शोर मचाने पर मौके पर लोगों को आता देख युवक मौके से फरार हो गया।
सीओ अनिता चौहान ने बताया कि सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।