जनपद हापुड़ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में गाय और भैंस के दूध की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट आयी है, जिले में अमूल ने पांच दिन से दूध की खरीद बंद कर दी है, तो वहीं निजी डेयरियों ने भी दाम घटा दिए हैं। बाजार में कंपनियों के पैकिंग वाले दूध के दामों में कोई गिरावट नहीं आयी है।
अमूल के दूध खरीदना बंद करने से प्राइवेट डेयरियों के दाम भी गिर गए हैं, गाय का दूध डेयरियों पर 30 रुपये लीटर भी नहीं पड़ रहा। क्योंकि डेयरी सैंपल के अनुसार ही दूध की खरीद करती हैं। गौ पालकों को गिरे दामों से ज्यादा परेशानी है। भूसा और अन्य चारों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। कुल मिलाकर पशुपालक संकट में हैं और लोगों को भी दूध वाजिब दामों पर नहीं मिल पा रहा। हालांकि, बाजार में कंपनियों के पैकिंग वाले दूध के दामों में कोई गिरावट नहीं आयी है, प्रति लीटर दूध 66 से 70 रुपये लीटर बिक रहा है।
मुदापुर निजामसर अमूल दूध संग्रह केंद्र संचालक मनोज- ने बताया की अमूल के प्लांट में कुछ खराबी के चलते 28 मार्च से अमूल ने एक सप्ताह के लिए दूध की खरीद बंद कर रखी है। पशुपालक दूध लेकर डेयरी पर आते हैं, जिनसे दूध खरीदना मजबूरी है। प्राइवेट डेयरियों पर दाम कम हैं। पशुपालकों के साथ डेयरी संचालकों की भी परेशानी बढ़ गई हैं।