📍 ब्रजघाट, अमरोहा। सावन के अंतिम सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए ब्रजघाट तीर्थनगरी में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अमरोहा जनपद की पुलिस ने हाईवे-9 पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी है।
🚧 एक दिशा कांवड़ियों के लिए आरक्षित
पुलिस प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए सड़क की एक दिशा को पूरी तरह से कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया है। यह व्यवस्था शनिवार से पहले ही, बृहस्पतिवार की देर शाम से लागू कर दी गई थी, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।
🚌 बस के खराब होने से लगा जाम
हालांकि शुक्रवार देर शाम को गंगा पुल के पास एक बस अचानक रुक गई, जिससे ब्रजघाट की ओर आने वाले मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर ट्रैफिक कर्मियों ने तत्काल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
🗣️ सीओ का बयान
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि,
“शिवभक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अमरोहा पुलिस ने हाईवे पर वन वे ट्रैफिक लागू किया है। ब्रजघाट में एक बस के खराब हो जाने से थोड़ी देर के लिए आवागमन प्रभावित हुआ था, लेकिन बस को हटवाकर यातायात फिर से सुचारू कर दिया गया है।”
🛡️ सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम
ब्रजघाट और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर तैनात हैं ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।