जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका सीमा क्षेत्र के संतोगढ़ी स्थित तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका 1.65 करोड़ रुपये खर्च करेगी। नगर पालिका ने इसके लिए संतोगढ़ी तालाब को चिन्हित कर डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी है। पीएमओ कार्यालय से हरी झंडी मिलने पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
भारत सरकार की और से तैयार किए जा रहे। अमृत सरोवर योजना पर्यावरण संरक्षण व सवर्धन और वाटर रिचार्जिंग के लिए वरदान साबित हो रहे है। भारत सरकार की अमृत योजना दो के अंतर्गत बारिश के पानी का संग्रह करने के लिए शहर से लेकर गांव तक अमृत सरोवर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इससे सुविधाओं का विकास भी होगा। जिससे आने वाले समय में लोगों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। इसके बनने से गांव और मोहल्ले की खूबसूरती बढ़ जाएगी। पालिका ने डीपीआर बनाकर प्रदेश सरकार के माध्यम से भारत सरकार को भेजी है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि अमृत सरोवर पार्क सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है। संतोगढ़ी तालाब की भूमि पर पार्क बनाने के लिए डीपीआर प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजी है। पीएमओ से स्वीकृति मिलने पर निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।
कूड़ा डालकर पाट दिया तालाब :
मोहल्ला वासियों एवं पालिका कर्मियों ने संतोगढ़ी स्थित तालाब में कूड़ा डालकर उसे पाट दिया है। कूड़ा एकत्र होने से आसपास रहने वाले लोगों का बदबू से बुरा हाल है। अमृत सरोवर बनने से लोगों को राहत मिलेगी।