हापुड़ में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने सोमवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य के साथ, पावर केबिन, रनिंग रुम, लोको लॉबी का भी जायजा लिया। मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। इस दौरान स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने हाथ पांव फूले रहे, निरीक्षण पूरा होने के बाद राहत की सांस ली।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी दोपहर 11.30 बजे निरीक्षण यान से मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन का निरीक्षण करते हुए हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने प्लेटफार्म नंबर तीन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनाए जा रहे यात्री शेड का निरीक्षण किया। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर एक स्थित पावर केबिन का निरीक्षण किया।
अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत स्टेशन पर किए जा रहे निर्माण कार्य के बारे में गति शक्ति यूनिट की उप मुख्य अभियंता सपना मीना ने ड्राइंग के माध्यम से महाप्रबधंक शोभन चौधरी को जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर के बाद चल रहे निर्माण कार्य, एफओबी, लोको लॉबी का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राजकुमार भी मौजूद रहे। करीब एक घंटे निरीक्षण के बाद निरीक्षण यान से बुलंदशहर की तरफ रवाना हो गए।
सरकार की मंशा है कि योजना के अंतर्गत जल्द से जल्द सौंदर्गीकरण का कार्य पूरा हो जाए, इसके लिए बजट भी तेजी से जारी किया जा रहा है। सौंदर्गीकरण के बाद रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य करने के लिए फरवरी माह में जारी हुए रेल बजट में रेलवे के लिए भी अमृत भारत योजना को संचालित किया गया था।
इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह, कार्य निरीक्षक वीके त्यागी, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक हरिचरण मीना, एसएसई कार्य अनिल सिंह, आरपीएफ सीओ शान ए हैदर, आरपीएफ निरीक्षक सुभाष यादव, उप निरीक्षक वीर सिंह, जीआरपी चौकी प्रभारी देवेंद्र आदि थे।