मसूरी (गाजियाबाद)। एनएच-नौ पर बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक चालक ने लापरवाही से गलत दिशा में एंबुलेंस दौड़कर सामने से आ रहे बाइक सवारों के टक्कर मार दी। एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया। चालक घायलों को अस्पताल में छोड़कर भाग गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पिलखुवा से मसूरी स्थित एक तार फैक्टरी में तीन युवक बाइक से काम पर जा रहे थे। जैसे ही वह मसूरी क्षेत्र में पहुंचे तो गलत दिशा में जा रही एंबुलेंस ने उन्हें टक्कर मार दी गई। राहगीरों ने एंबुलेंस चालक को पकड़ा और तीनों घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे में बाइक सवार पिलखुवा के कृष्णा गंज निवासी जीशान (20), राशिद (19) और शाहरुख (19) घायल हो गए। सूचना पर घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने शाहरूख को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी जबकि जीशान और राशिद को हायर सेंटर रेफर कर दिया। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।