पंजीकृत आयुर्वेद चिकित्सक से लें परामर्श : सीएमओ
जनपद हापुड़ के सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने कहा कि चिकित्सक अपने ज्ञान और अनुभव का उपयोग करते हुए जनता को रोग से मुक्ति दें।
सीएमओ आयुर्वेद उत्सव 2023 के उपलक्ष्य में नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन हापुड़ द्वारा आरके प्लॉजा में हुए चिकित्सकों के सम्मान समारोह में बतौर अतिथि विचार व्यक्त कर रहे थे। पूर्व सदस्य सीसीआईएम आयुष मंत्रालय-डॉ एनएस त्यागी ने कहा कि वर्तमान समय में सामान्य जनता प्रत्येक रोग में आयुर्वेद चिकित्सा चाहती है।
आयुर्वेद में 14 स्पेशलिटी ब्रांच में एमडी होती है। प्रत्येक जनपद में इन सभी विशेषज्ञता के कम से कम 1 स्पेशलिस्ट होना चाहिए। आयुर्वेद कई ऐसे रोग जिनमें अन्य पद्धति में आप्रेशन की एकमात्र उपचार है, में पंचकर्म, आहार विधि से बिना आप्रेशन सफल चिकित्सा की जा सकती है।
क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक राना ने कहा कि आयुष विभाग उत्तर प्रदेश आयुर्वेद स्नातकों के लिए हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है।
जीएस आयुर्वेद मेडिकल कालेज की प्राचार्या डॉ भावना सिंह ने कहा कि नीमा हापुड़ को ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने में हम सदैव सहयोगी रहने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में गाजियाबाद, मेरठ, मोदीनगर, मुरादनगर, स्याना से आए 30 से अधिक चिकित्सकों का सम्मान किया।
इस दौरान तहसीलदार जयप्रकाश, नीमा अध्यक्ष डा देवेंद्र वशिष्ठ, उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ अशोक ग्रोवर, सचिव डॉ धन्वंतरि त्यागी, कोषाध्यक्ष नवनीत त्यागी, सह संयोजक डा करुण शर्मा, डा अंकुर सिंहल, डा योगेंद्र पाल राणा, डा पूनम ग्रोवर, डा प्रेमलता तिवारी, डॉ सुधा पंवार, डॉ हेमंत पंवार का सहयोग रहा।