हापुड़ के गांव अमीपुर-नंगौला में वक्फ बोर्ड की 41 बीघा जमीन को दूसरे के नाम पर नियम विरुद्ध दाखिल-खारिज किया जा रहा है। इस मामले में भू-माफिया और तहसील के अधिकारी व कर्मचारियों पर आरोप लगे हैं। अधिकारी व कर्मचारी मिलकर नियम विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। मामले में मामले में अब मोहम्मद सईद खां वक्फ प्रबंध कमेटी द्वारा एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है। जबकि, केंद्रीय वक्फ परिषद की उक्त भूमि पर डॉ. एपीजे वक्फ विवि का निर्माण करने की योजना है।
कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद सलीम अहमद ने बताया कि गांव में वक्फ बोर्ड की 255 बीघा कृषि भूमि है, इसमें से करीब 210 बीघा भूमि को दो लोगों ने पहले अवैध रूप से बेच दिया था। इस मामले में न्यायालय में मामला विचाराधीन है। इसके बाद भी करीब 41 बीघा जमीन के बैनामे कर दिए गए हैं। मामले में 23 दिसंबर को शिकायतकर्ता के अधिवक्ता द्वारा ग्राम प्रधान अमीपुर नंगौला व मुख्य नगर अधिकारी को आपत्ति हेतु नोटिस जारी करने को कहा गया था। जिस पर ग्राम प्रधान, अमीपुर नंगौला को छुट्टी के दिन नोटिस जारी किया गया।
छुट्टी से अगले दिन नोटिस का प्रतिउत्तर देने के लिए वाद-पत्र व मुआयना करने के लिए आवेदन किया गया। इसके बावजूद तहसील के अधिकारी व कर्मचारी ने छुट्टी के दिन की तारीख लिख दी। जिससे साफ है कि अधिकारी व कर्मचारी मिलकर नियम विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। मामले में एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है।
उप-जिलाधिकारी अंकित वर्मा- ने बताया की मामले में शिकायत प्राप्त हुई है। जिसे जिलाधिकारी के समक्ष भी रखा गया है। इस प्रकरण को अब वक्फ बोर्ड में भेजा जा रहा है। वहां से नियमानुसार जानकारी के बाद आगे की कार्यवाही करेंगे।