हापुड़। जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में स्थित कुराना टोल प्लाजा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार टोल प्लाजा पर अवैध वसूली, भ्रष्टाचार, स्टाफ से दुर्व्यवहार और गुंडागर्दी के गंभीर आरोप लगे हैं। पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव कावी निवासी विक्रम सिंह तोमर ने इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को विस्तृत शिकायत पत्र भेजते हुए कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता विक्रम सिंह तोमर का आरोप है कि कुराना टोल प्लाजा पर कई महीनों से अवैध वसूली का खेल चल रहा है। उन्होंने दावा किया है कि टोल का संचालन कर रही कंपनी रिद्धी सिद्धी चतुराई से नियमों का उल्लंघन कर रही है और एनएचएआई को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचा रही है। साथ ही, कंपनी के कुछ अधिकारी अपने स्टाफ से भी अभद्र व्यवहार करते हैं और टोल पर कई बार झगड़े की नौबत भी आ चुकी है।
सुनियोजित फ्रॉड से टैक्स की लूट
विक्रम सिंह का कहना है कि जिस तरह से कंपनी अवैध तरीके से वसूली कर रही है, उससे न केवल जनता की जेब पर असर पड़ रहा है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और सरकारी राजस्व को भी बड़ा नुकसान हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी और एनएचएआई के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह घोटाला संभव हो पा रहा है।
एनएचएआई से की सख्त कार्यवाही की मांग
शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में एनएचएआई से मांग की है कि मामले की गहन जांच कराई जाए और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो टोल संचालन कर रही कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाए। साथ ही, वित्तीय अनियमितताओं में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य टोल प्लाजा पर ऐसी लापरवाही और भ्रष्टाचार को बढ़ावा न मिले।
जनता में नाराजगी, साख पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों में भी टोल प्लाजा को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि टोल वसूली के नाम पर मनमानी की जा रही है और कई बार बिना कारण वाहन चालकों से दुर्व्यवहार किया जाता है। ऐसे में यह मामला अब केवल एक शिकायत नहीं, बल्कि सिस्टम की साख से जुड़ा सवाल बन चुका है।