जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अल्लाबख्शपुर रेलवे फाटक आज से दो दिन बंद रहेगा। यातायात को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट कर राहगीरों को गुजारा जाएगा। जिस कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
उत्तर रेलवे गजरौला के सीनियर सेक्शन इंजीनियर महेंद्र सिंह ने एसडीएम साक्षी शर्मा, सीओ स्तुति सिंह व अन्य अधिकारियों को पत्र भेजा है। जिसमें उल्लेख किया है कि गढ़-काकाठेर के बीच स्थित रेलवे के पेट संख्या 50/सी, अल्लाबख्शपुर रोड फाटक पर लाइन में मशीनों द्वारा मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान हादसा रोकने के लिए रेलवे फाटक को सड़क परिवहन के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा।
महेंद्र सिंह ने बताया कि छह फरवरी की सुबह आठ बजे से सात फरवरी की शाम आठ बजे तक रेलवे फाटक बंद रहेगा। उन्होंने इस दौरान स्थानीय अधिकारियों से सडक़ यातायात को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट करने की मांग की है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि रेलवे के अधिकारी के पत्र के आधार पर दो दिन तक यातायात स्याना रोड और बदरखा आरओबी से होकर गुजारा जाएगा।