जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में प्रयागराज महाकुंभ मेले में गईं गढ़ डिपो की 105 बसें लौट आईं हैं। इससे अब यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। बसों की किल्लत के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि की रविवार को डिपो की पांच बसों को दोबारा कुंभ के लिए रवाना किया गया है।
डिपो से 105 बसों को महाकुंभ में भेजा गया था। इसके बाद से दिल्ली, मेरठ से लेकर लोकल मार्गों पर भी बसों की संख्या कम हो गई थी। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। अब सभी 105 बसें महाकुंभ मेले से डिपो में पहुंच गईं। कुछ बसों को तो रविवार सुबह से ही रूट पर भेज दिया गया, शेष बस भी जांच के बाद सोमवार से अपने-अपने रूट भेज दी जाएंगी। अब यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेले में गईं बसें लौट आईं हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार को प्रयागराज के लिए पांच बसों का संचालन किया।