हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर रामलीला ग्राउंड में स्थित एके मीट शॉप पर मुर्गे के मीट की बिक्री खुलेआम नियम कानून को ताक में रखकर हो रही है। मुर्गे की दुकान के संचालक पर खराब मुर्गे का मीट बेचने का आरोप भी लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने रामलीला ग्राउंड में स्थित एके मीट शॉप पर खराब मुर्गे का मीट बेचने का आरोप लगाते हुए डीएम से मामले की शिकायत करते हुए एके मीट शॉप की दुकान से मीट और अवशेषों की जांच कराने की मांग की है।
डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि शनिवार को समय करीब 4:30 बजे वह दिल्ली रोड पर रामलीला ग्राउंड में स्थित एके मीट शॉप के संचालक अशोक कुमार मुर्गे वाले के यहां से मुर्गे का मीट लेकर आया था।
मुर्गे के मीट को लेकर जब वह घर पहुंचा और उसे बनाने के लिए दिया तो उसके परिजनों ने बताया कि उसके द्वारा लाया गया मुर्गे का मीट तो खराब है। जिसमें से बदबू भी आ रही है। इस मुर्गे के मीट को खाने से तो बीमार भी हो सकते हैं। जिस पर युवक द्वारा एके मीट शॉप से लाये गए मुर्गे के मीट को फेंक दिया गया।
जिसके बाद डीएम को शिकायती पत्र देते हुए शिकायतकर्ता ने एके मीट शॉप के संचालक अशोक कुमार मुर्गे वाले की दुकान से मीट व अवशेषों की जांच कर एके मीट शॉप के संचालक अशोक कुमार मुर्गे वाले के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।