हापुड़। हापुड़-मुरादाबाद रेलखंड के बीच ट्रेनों का यातायात बढ़ गया है। जिससे रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ट्रेनों का संचालन कराने के लिए बीच-बीच में ट्रेनों को रोककर संचालन कराया जा रहा है। सोमवार को अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे स्टेशन पर आधा घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही, जिससे गर्मी में रेलयात्रियों का बुरा हाल हो गया।
रुड़की-देवबंद रेल लाइन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है। तो कई ट्रेनों का संचालन बदले रेलमार्ग से किया जा रहा है। हापुड़ रेलखंड में 18 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे रेलवे लाइन पर रेल यातायात बढ़ गया है। ट्रेनों का यातायात बढ़ने से रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं अन्य स्थानों पर भी ट्रैक सुधार का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही रेलवे लाइनों पर चल रहे कार्य पूरा होने से रेलयात्रियों को राहत मिलेगी।
सोमवार को कासगंज से अजमेर जाने वाली नॉन स्टॉप अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस को आधा घंटे से अधिक समय तक रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। अन्य ट्रेनों के लिए संचालन के लिए ट्रेन के रुक जाने से रेलयात्रियों का गर्मी में बुरा हाल हो गया। ऐसे में ट्रेन यात्री रेलवे लाइन पार कर प्लेटफार्म पर पहुंचकर ट्रेन के चलने का इंतजार करते रहे। आधा घंटे बाद ट्रेन के संचालन के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि ट्रेनों का संचालन सही ढंग से करने का प्रयास किया जा रहा है। जिस कारण कुछ ट्रेनों को बीच में रोकर दूसरी ट्रेनों को निकाला जा रहा है। जल्द ही रेलवे लाइनों पर चल रहे कार्य पूरा होने से रेलयात्रियों को राहत मिलेगी।