हापुड़ जिले में दिवाली के छह दिन बाद से लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है। वातावरण में छाई धुंध से आंखों में जलन व खराश के मरीज बढे है।
शुक्रवार को जिले का एक्यूआई कुछ घटकर 216 दर्ज किया गया। दिवाली से पहले एक्यूआई का स्तर 100 से नीचे चल रहा था। लेकिन अब 300 के आसपास बना हुआ है। अस्पतालों में आंखों के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों की जांच में उनकी आंखों में लाली, इंफेक्शन मिल रहा है। ऐसे मरीज दूर की चीजों को आसानी से नहीं देख पा रहे हैं। जिन मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद है, वह भयंकर जलन से परेशान हैं।
वातावरण में छाई धुंध ने नेत्र रोगियों की मुसिबतें बढ़ा दी हैं। आंखों का तौर घटने, दूर की चीजें साफ न दिखने, गले में खराश, खांसी की शिकायत लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। प्रदूषण के कारण सांस के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जिले में सड़क किनारे खुले में पड़ी निर्माण सामग्री प्रदूषण बढ़ा रही है। हवा में धूल के गुबार उड़ने से सांस लेने में तकलीफ हो रही है। खुली ट्रॉलियों में रेत, डस्ट भरकर फर्राटा भरते वाहन भी प्रदूषण बढ़ा रहे हैं। शुक्रवार को रामपुर रोड पर कूड़ा जलता पाया गया।