हापुड़। लू से बचाव के लिए बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक जिला मुख्यालय के सभागार में हुई, इसमें मरीजों की संख्या बढ़ने पर अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इनमे लू से बचाव के लिए प्रभावित मरीज को रखा जाएगा। साथ ही अस्पतालों में वातानुकूलित वार्ड, ग्लूकोज, ओआरएस और जीवन रक्षक दवाओं की समीक्षा की। बैठक में जिला अस्पताल और सीएचसी में वातानुकूलित वार्ड बनाने के साथ ही आइस बैग रखने के निर्देश दिए गए। लोगों को लू से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाए।
सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि जनपद की सभी नौ सीएचसी में 10-10 बेड रिजर्व किए गए हैं। इनमें चिकित्सकों और कर्मचारियों की ड्यूटी अलग से लगी है। अस्पतालों में गर्मी से बीमार लोग पहुंच रहे हैं। जिन्हें जरूरत पड़ने पर इन वार्डों में भर्ती किया जाएगा। पर्याप्त दवाएं वार्ड में उपलब्ध रहेंगी।
लेकिन, अभी इस प्रकार के बड़े मामले सामने नहीं आ रहे हैं कि उन्हें भर्ती करने की आवश्यकता अधिक पड़ रही है। ऐसे मरीजों को ओआरएस, ग्लूकोज आदि दबाई भी दी जा रही हैं। इस पर डीएम अभिषेक पांडेय ने पिछले साल में लू के कितने मामले सामने आए हैं, इसको लेकर जानकारी की। उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी लू के पीड़ित मरीजों के बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्लूकोज, ओआरएस और जीवनरक्षक दवाएं अधिक से अधिक संख्या में अस्पतालों में रहें। सभी अस्पतालों में संख्या बढ़ने पर बेड भी बढ़ाए जाएं। लोगों को लू से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाए। नगर पालिका, स्कूल, कॉलेजों, बाजारों में लोगों को जागरूक किया जाए। बैठक में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एसडीएम ईला प्रकाश, एसडीएम शुभम श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लू से बचाव:
- गर्मियों में घर से बाहर निकलते वक्त सिर पर कोई गमछा या टोपी लगा लें ताकि सिर ढंका रहे।
- ऐसे कपड़े पहनें ताकि पूरा शरीर ढंका रहे।
- हल्के रंग या सफेद रंग के कपड़े पहनें।
- आंखों को सूर्य की रोशनी से बचाने के लिए सनग्लासेस पहनें।
- गर्मियों के दिनों में खुद को हाइड्रेट रखें।
- गर्मियों में मट्ठा, फलों का जूस, आम पाना पिएं, साथ ही पानी पीना भी ना भूलें।
- घर से बाहर निकलने से पहले साथ में पानी की एक बोतल जरूर रखें।
- अगर लगे कि किसी को लू लग गई है तो बिना देरी किए हुए उसे डॉक्टर को दिखाना चाहिए, जिससे पीड़ित व्यक्ति की हालत संभल सकती है।