जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों में कृषि समेत अन्य विभागों के संयुक्त तत्वाधान में शिविर लगाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।
शासन के निर्देश पर 13 से 23 जून तक प्रत्येक कार्यदिवस में तहसील परिसर में शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रदेश भर में राजस्व गांवों में लगे इन शिविरों में 20.36 लाख किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराया गया।
मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित शिविर के दौरान कृषि विभाग के एडीओ सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि 22 मई से नौ जून तक शासन के निर्देश पर प्रत्येक राजस्व गांव में वृहद संतृप्तिकरण अभियान चलाया गया था। जिसमें किसान सम्मान निधि से जुड़ी कमियां दूर की गई, वहीं पात्र किसानों को योजना से जोड़ा गया।
जिसमें 3.91 लाख ई-केवाईसी, 4.45 लाख भूलेख अंकन, 3.95 लाख बैंक खाते के साथ आधार सीडिंग, 2.51 लाख किसानों का सत्यापन और 2.39 लाख किसानों के नए पंजीकरण कराए गए। इसके बावजूद भी कुछ किसानों के खातों में ई-केवाईसी समेत खामियां बाकी हैं।
उन्होंने बताया कि 14वीं किस्त पाने के लिए सभी त्रुटियों का सही होना जरूरी है। शिविर के दौरान प्राविधिक सहायक रवि कुमार, नीरज कुमार, जनसुविधा केंद्र संचालक नासिर, महकार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।