हापुड़ में सहारनपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार से अग्निवीर भर्ती आयोजित होगी। जिसमें जिले के हजारों अभ्यर्थी भागे लेंगे। ऐसे में मंगलवार से सहारनपुर जाने वाली ट्रेनों और बसों में भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर गश्त बढ़ा दी है।
सहारनपुर में 24 नवंबर से दो जनवरी तक कार्यालय सहायक, ट्रेडसमैन, तकनीकी और सामान्य ड्यूटी की भर्ती के लिए दौड़ आयोजित होगी। जबकि तीन से पांच जनवरी तक मेडिकल परीक्षण होगा।
ऐसे में सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस में भीड़ उमडने का अनुमान है। वहीं रविवार और बुधवार को संचलित होने वाली उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भी भीड़ बढ़ेगी। इसके साथ ही मेरठ-खुर्जा पैसेंजर से भी अभ्यर्थी मेरठ पहुंचकर सहारनपुर के लिए ट्रेन पकड़ेंगे। व्यवस्था को संभालने के लिए आरपीएफ सतर्कता बरत रहा है।
आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव का कहना है कि अग्निवीर भर्ती को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर गश्त बढ़ा दी है और सहारनपुर जाने वाली ट्रेनों में सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।