जनपद हापुड़ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हापुड़ जनपद में 350 से अधिक उद्यमियों ने 33 हजार करोड़ के निवेश के लिए ओएमयू साइन कर दिए हैं। लखनऊ में तीन दिवसीय समिट के बाद इसको धरातल पर लाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया गया था। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में भी उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया गया था।
जिसमें 12 कारोबारियों इंद्रवीर सिंह, अनूप अग्रवाल, अंशुल मित्तल, विपिन त्यागी, निशांत गर्ग , वेदांत भारद्वाज, मानवेंद्र शान्वाल, लक्की गर्ग, रजत अग्रवाल, मनोज सिंघल ने भाग लिया था। जिन्होंने 1064 करोड़ रुपये निवेश करने की सहमति दी थी।
7 ग्रुप हाउसिंग , दो वेयर हाउस प्राधिकरण की मीटिंग में निवेशकों ने हापुड़ में सात ग्रुप हाउसिंग में निवेश करने के लिए सहमति दी थी। जबकि ब्रहमकुमारी की तरफ से योगा सेंटर के लिए सहमति दी गई थी। इसके अलावा सामुदायिक सुविधाओं में मेडिकल तथा एजुकेशन पर भी निवेश करने के प्रस्ताव हैं।
एक कारोबारी प्राधिकरण की जमीन में में प्लांटिग और हाउसिंग योजना देंगे। जबकि अन्य कारोबारी अपनी जमीन में हाउसिंग ग्रुप के चलते आवास तथा आवासीय प्लाट देंगे। जिनको अमली जामा पहनाने के लिए शासन ने प्राधिकरण को उद्योमियों से मीटिंग कर धरातल पर योजना लाने के आदेश कर दिए हैं।
प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि शासनादेश के बाद 12 निवेशकों से बैठक का समय रखा जा रहा है। योजनाएं धरातल पर लानी है।